27/07/2024

स्मृति ईरानी ने सऊदी में मदीना का दौरा किया, भारतीय स्वयंसेवकों और उमरा में गए श्रद्धालुओं से मुलाकात की

By Vishal Ki Report जनवरी 9, 2024

भारत की केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने सऊदी अरब की विदेशी दौरे पर विदेश राज्य मंत्री भी मुरलीधरन के साथ सोमवार को भारतीय हाजियों की सहायता करने वाले भारतीय स्वयंसेवकों से मुलाकात किया और भारत की उमरा पर जाने वाले हज यात्रियों से बातचीत की जिसका यह वीडियो आप बखूबी देख सकते हैं बता दे ईरानी ने बताया कि सोमवार को इस्लाम का सबसे पवित्र शहर मदीना उनकी यात्रा का केंद्र बिंदु रहा इसकी कई तस्वीरें आपके सामने मौजूद है ईरानी ने सोशल मीडिया X पर भी कहा सऊदी अधिकारियों के सहयोग से आज मदीना में पैगंबर की अल मस्जिद अल, नबवी, उहुद पर्वत और इस्लाम की पहली क्यूबा मस्जिद के बाहरी क्षेत्र की यात्रा की यह सभी स्थान इस्लामी इतिहास के प्रारंभिक चरण से यानी शुरुआती दौर से जुड़े हैं जो हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जुड़ाव की गहराई को रेखांकित करते हैं।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं स्मृति ईरानी ने हज जाने वाले यात्रियों से बात कीऔर उनके बारे में जानकारियां ली की किस तरीके से उन्हें मदद प्रदान की जाती है। बता दे भारत सरकार हज पर जाने वाले मुसलमान को सब्सिडी और कई सुविधाएं देने के लिए प्रदान करती है।

By Vishal Ki Report

2017 में देश की राजधानी दिल्ली से पत्रकारिता में PGDJMC और MJMC पढ़ाई के साथ पत्रकारिता में उतारते हुए फर्स्ट डिग्री पास करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल- जजीरा , राइटर और एजेंसी ऑफ फ्रांस प्रेस AFP और गूगल न्यूज़ इंस्टिट्यूट के साथ पत्रकारिता फैक्ट चेक , टीवी पत्रकारिता और डिजिटल पत्रकारिता क्षेत्र में ( TV + PRINT + DIGITAL ) में अनुभव के साथ एक दर्जन से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स पास के साथ पत्रकारिता करने का 7 वर्षों का देश के अलग-अलग हिस्सों का अनुभव....

Related Post

संबंधित खबरें