भारत की केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने सऊदी अरब की विदेशी दौरे पर विदेश राज्य मंत्री भी मुरलीधरन के साथ सोमवार को भारतीय हाजियों की सहायता करने वाले भारतीय स्वयंसेवकों से मुलाकात किया और भारत की उमरा पर जाने वाले हज यात्रियों से बातचीत की जिसका यह वीडियो आप बखूबी देख सकते हैं बता दे ईरानी ने बताया कि सोमवार को इस्लाम का सबसे पवित्र शहर मदीना उनकी यात्रा का केंद्र बिंदु रहा इसकी कई तस्वीरें आपके सामने मौजूद है ईरानी ने सोशल मीडिया X पर भी कहा सऊदी अधिकारियों के सहयोग से आज मदीना में पैगंबर की अल मस्जिद अल, नबवी, उहुद पर्वत और इस्लाम की पहली क्यूबा मस्जिद के बाहरी क्षेत्र की यात्रा की यह सभी स्थान इस्लामी इतिहास के प्रारंभिक चरण से यानी शुरुआती दौर से जुड़े हैं जो हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जुड़ाव की गहराई को रेखांकित करते हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं स्मृति ईरानी ने हज जाने वाले यात्रियों से बात कीऔर उनके बारे में जानकारियां ली की किस तरीके से उन्हें मदद प्रदान की जाती है। बता दे भारत सरकार हज पर जाने वाले मुसलमान को सब्सिडी और कई सुविधाएं देने के लिए प्रदान करती है।