27/07/2024

Uppcs Results देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर, प्रयागराज के प्रेम शंकर सेकंड और हरदोई के सात्विक तीसरे स्थान पर

By Vishal Ki Report जनवरी 24, 2024


उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा पीसीएस के परिणाम को घोषित किया है। जिसमें देवबंद के रहने वाले सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर बने हैं। जबकि प्रयागराज के रहने वाले प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे हैं। अगर महिला वर्ग की बात की जाए तो उसमें सभी गुप्ता ताप पर रही है जबकि पीसीएस में 167 पुरुष और 84 महिलाएं है।

इस बार पीसीएस 2023 में 267 जिलों के 251 अभ्यर्थी सफलता प्राप्त की है। टॉप 10 में 8 पुरुष और दो महिलाएं शामिल है वही टॉप 20 में 13 पुरुष और सात महिलाएं शामिल है इस बार सफलता का प्रतिशत 33.46 प्रतिशत है इस परीक्षा में अगर वर्गों की बात की जाए तो ओबीसी वर्ग से 77 एससी वर्ग के 55 और एसटी वर्ग के दो विद्यार्थी चयनित हुए हैं 19 प्रकार के पदों के लिए 253 पदों पर बहाली होनी थी इनमें से दो पद भी खाली रह गए हैं।

Pcs 2023 के टॉपर

प्रथम टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता देवबंद से शेष…

Pcs 2023 topper
uppcs
Up Pcs 2023
Uppcs Results ,
Pcs 2023 topper
Pcs 2023 topper
Pcs 2023 topper

22 दिसंबर 2030 को मांस की परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ उसे परीक्षा में 451 अभ्यर्थी सफलता प्राप्त करते हैं इनमें 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू के दौरान तीन अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे जबकि पीसीएस 2023 में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने पद के लिए अप्लाई किया यानी फॉर्म भरा प्रारंभिक परीक्षा में ही 345022 अभ्यर्थी पेपर देने के लिए आए और मेंस परीक्षा में केवल 4047 अभ्यर्थी सफलता प्राप्त करते हैं फाइनल रिजल्ट 23 जनवरी को आया है।

यूपीपीएससी का मतलब है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग। यह एक राज्य स्तर का संगठन है, जो उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में अधिकारी स्तर की नियुक्तियां करता है।

यूपीपीएससी ने हाल ही में अपने पीसीएस (प्रोविंशियल सिविल सर्विसेज) के अंतिम परिणाम की घोषणा की है। इसमें *451 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें से *देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर बने हैं। उन्होंने अंतरिम परीक्षा में **133** अंक और **मुख्य परीक्षा** में **831** अंक प्राप्त किए। उन्होंने **साक्षात्कार** में **150** अंक हासिल किए, जिससे उनका **कुल स्कोर** **1114** बना।

प्रयागराज के **प्रेम शंकर पांडेय** दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने **1109** अंक प्राप्त किए। हरदोई के **सात्विक श्रीवास्तव** तीसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने **1107** अंक प्राप्त किए।

 

By Vishal Ki Report

2017 में देश की राजधानी दिल्ली से पत्रकारिता में PGDJMC और MJMC पढ़ाई के साथ पत्रकारिता में उतारते हुए फर्स्ट डिग्री पास करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल- जजीरा , राइटर और एजेंसी ऑफ फ्रांस प्रेस AFP और गूगल न्यूज़ इंस्टिट्यूट के साथ पत्रकारिता फैक्ट चेक , टीवी पत्रकारिता और डिजिटल पत्रकारिता क्षेत्र में ( TV + PRINT + DIGITAL ) में अनुभव के साथ एक दर्जन से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स पास के साथ पत्रकारिता करने का 7 वर्षों का देश के अलग-अलग हिस्सों का अनुभव....

Related Post

संबंधित खबरें