उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला के हसायन क्षेत्र स्थित भेंकुरी – बरसौली चौराहे पर पुलिसकर्मियों द्वारा पशु व्यापारी से अभद्रता मुंह में कपड़े ठूसकर मारपीट करते हुए पैसा छीनने के मामले में आरोपी चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर एसपी ने लाइन हाजिर की कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद जांच एएसपी को सौंपाने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच हुई है।
समय-समय पर ऐसे तमाम मामले आते रहते हैं जांच में आखिर क्या होगा ?, दोषी साबित होने पर क्या एक्शन लिया जाएगा वह जांच के बाद ही साफ होगा ।
दोनों पशु व्यापारी फिरोजाबाद जिले की पचखोरा की पशु मंडी से पशुओं को लेकर लौट रहे थे। इसी दरमियान हाथरस जिला के जलेसर सिकंद्राराऊ चौराहे पर बुलंदशहर जिले के पहासू के दो पशु व्यापारियों ने पुलिस कर्मियों पर चेकिंग के नाम पर गली-गलौज पेड़ में बांधकर पीटने अभद्रता करने के अतिरिक्त 148000 रुपए छीनने का गंभीर आरोप लगाया। इन आरोपों की शिकायत प्राप्त होते हीआरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को नामित किया है।
चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जांच जारी
चौकी प्रभारी जरैरा उप-निरीक्षक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी सतेंद्र सिंह, गौरव चौधरी व आरक्षी नरेश फौजदार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।