19/09/2024

Lucc Chitfund | option one कंपनी बनाकर करोड़ की ठगी कई गिरफ्तार

By Vishal Ki Report अगस्त 13, 2024

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में Lucc चिटफंड कंपनी बनाकर हजारों लोगों से सैकड़ो करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी अरबों रुपए की बेनामी संपत्तियों के मालिक बताए गए हैं।

(फिनवेस्ट | ऑप्शन वन | एसएसवी | स्वामी विवेकानंद मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी | एडवांटेज | श्री स्वामी विवेकानंद | पहले इसका नाम हॉली डे पैकेज था, फिर एडवांटेज ट्रेड कंपनी और फिर आप्शन वन के बाद एलयूसीसी हो गया )

पूरी कहानी विस्तार से… वीडियो में

करोडो अरबो की नामी बेनामी संपत्तियो के बड़े कारोबारी और स्वामी विवेकानंद मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसायटी ति. कपंनी के सचालक और पूर्व में एडवान्टेज एलयूसीसी कपंनी के प्रबंधक महाठग रवि तिवारी सहित उसके चार गुर्ने मानसिंह, अशोक कुमार अहिरवार, आलोक जैन, हरदेव पटेल पर ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में थाना पाली पुलिस ने बीएनएस 2023 की धारा के तहत 111, 318, 336(3) 340(2) 352. 351(3) सहित कई संगीन धाराओं में शानिवार 27 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया है।

महाठग रवि तिवारी की कहानी

बताते चले की महाठग रविं तिवारी और उसके गुर्गे के खिलाफ यह कोई पहला धोखाधड़ी और ठगी का मामला नहीं है, वर्ष 2023 में जनपत न्यायालय के आदेश पर रवि तिवारी और उसके भाईयों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज हुआ था।

अधिक जानने के लिए

बाकी पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी की है उसे पर खराब पूरा मामला समझ सकते हैं

क्रेडिट- ललितपुर पुलिस

By Vishal Ki Report

2017 में देश की राजधानी दिल्ली से पत्रकारिता में PGDJMC और MJMC पढ़ाई के साथ पत्रकारिता में उतारते हुए फर्स्ट डिग्री पास करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल- जजीरा , राइटर और एजेंसी ऑफ फ्रांस प्रेस AFP और गूगल न्यूज़ इंस्टिट्यूट के साथ पत्रकारिता फैक्ट चेक , टीवी पत्रकारिता और डिजिटल पत्रकारिता क्षेत्र में ( TV + PRINT + DIGITAL ) में अनुभव के साथ एक दर्जन से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स पास के साथ पत्रकारिता करने का 7 वर्षों का देश के अलग-अलग हिस्सों का अनुभव....

Related Post