04/10/2024

कन्नौज में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर तोड़कर बस, ट्रक से टकराई 4 की मौत कई घायल

By Vishal Ki Report अप्रैल 23, 2024



उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर गोरखपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकराई। जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौतें हो गई है। माना जा रहा है कि सुबह 5:00 की नींद की झपकी आने की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ है।

गोरखपुर से जा रही बस कन्नौज में दुर्घटनाग्रस्त

कन्नौज बस एक्सीडेंट

By Vishal Ki Report

2017 में देश की राजधानी दिल्ली से पत्रकारिता में PGDJMC और MJMC पढ़ाई के साथ पत्रकारिता में उतारते हुए फर्स्ट डिग्री पास करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल- जजीरा , राइटर और एजेंसी ऑफ फ्रांस प्रेस AFP और गूगल न्यूज़ इंस्टिट्यूट के साथ पत्रकारिता फैक्ट चेक , टीवी पत्रकारिता और डिजिटल पत्रकारिता क्षेत्र में ( TV + PRINT + DIGITAL ) में अनुभव के साथ एक दर्जन से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स पास के साथ पत्रकारिता करने का 7 वर्षों का देश के अलग-अलग हिस्सों का अनुभव....

Related Post