04/10/2024

U19 World Cup 2024|भारत ने लगातार 5वीं बार बनाई वर्ल्ड कप फाइनल में जगह

By Vishal Ki Report फरवरी 6, 2024

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंचने का कामाल किया है। वह साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने 245 रन बनाए, जिन्हें भारत ने आसानी से पार कर लिए। भारत के लिए सचिन धास ने 96 रन और उदय सहारन ने 81 रन बनाए। भारत ने इससे पहले भी पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है। अब वह अपने छठे खिताब के लिए तैयार है।

By Vishal Ki Report

2017 में देश की राजधानी दिल्ली से पत्रकारिता में PGDJMC और MJMC पढ़ाई के साथ पत्रकारिता में उतारते हुए फर्स्ट डिग्री पास करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल- जजीरा , राइटर और एजेंसी ऑफ फ्रांस प्रेस AFP और गूगल न्यूज़ इंस्टिट्यूट के साथ पत्रकारिता फैक्ट चेक , टीवी पत्रकारिता और डिजिटल पत्रकारिता क्षेत्र में ( TV + PRINT + DIGITAL ) में अनुभव के साथ एक दर्जन से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स पास के साथ पत्रकारिता करने का 7 वर्षों का देश के अलग-अलग हिस्सों का अनुभव....

Related Post