21/11/2024

कानपुर के प्रसिद्ध नौटंकी कलाकार, रंमपत हरामी का निधन

By Vishal Ki Report मई 6, 2024

रंमपत हरामी को बचाया नहीं जा सकता। दोपहर 2:00 बजे कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में मृत्यु हुई


कानपुर के प्रसिद्ध नौटंकी के बेहतरीन कलाकार रंमपत हरामी कुछ दिन पहले घर में टहलते समय गिर गए थे। उन्हें गंभीर हालत में कानपुर के हालैट हॉस्पिटल के इमरजेंसी न्यूरो वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार लगभग 2:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई।

नौटंकी की तस्वीर

कानपुर के थाना बाबू पुरवा के बगही गांव के रहने वाले रंपतहरामी की नौटंकी आसपास के क्षेत्रों में काफी मशहूर थी।

अस्पताल में भर्ती रंमपत हरामी

नौटंकी में जोकर के रोल में हारामी वाला पाठ करने की वजह से उनका नाम ही रंमपत हरामी पड़ गया था।

By Vishal Ki Report

2017 में देश की राजधानी दिल्ली से पत्रकारिता में PGDJMC और MJMC पढ़ाई के साथ पत्रकारिता में उतारते हुए फर्स्ट डिग्री पास करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल- जजीरा , राइटर और एजेंसी ऑफ फ्रांस प्रेस AFP और गूगल न्यूज़ इंस्टिट्यूट के साथ पत्रकारिता फैक्ट चेक , टीवी पत्रकारिता और डिजिटल पत्रकारिता क्षेत्र में ( TV + PRINT + DIGITAL ) में अनुभव के साथ एक दर्जन से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स पास के साथ पत्रकारिता करने का 7 वर्षों का देश के अलग-अलग हिस्सों का अनुभव....

Related Post