29/01/2025

कानपुर में मोबाइल फटने से हुआ ब्लास्ट,  स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत

By Vishal Ki Report अप्रैल 27, 2024


उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नगरी कानपुर में स्कूटी से जा रही महिला के मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हो गया। तभी महिला ने स्कूटी पर से नियंत्रण खो दिया। स्कूटी सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद स्कूटी सवार महिला पूजा स्कूटी से सिर के बल नीचे सड़क पर गिर गई। सड़क के डिवाइडरों पर टकराने की वजह से सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। फर्रुखाबाद जनपद के नहरैया गांव निवासी योगेन्द्र की 28 साल की पत्नी पूजा सुबह 10 बजे स्कूटी से कानपुर जा रही थीं। उन्हें कानपुर के सेंट्रल स्टेशन से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़नी थी।कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर चौबेपुर थाना क्षेत्र में मानपुर गांव के पास दोपहर दो बजे पेट्रोल पंप के सामने उनका मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया। मोबाइल के अचानक ब्लास्ट होते ही उनकी तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर गिर गई। पुलिस को तलाशी में महिला के पास से आधार कार्ड मिला, जिससे उनकी पहचान फर्रुखाबाद जनपद के नहरैया गांव निवासी योगेन्द्र की 28 साल की पत्नी पूजा के रूप में हो पाई।

सांकेतिक तस्वीर

विशाल की रिपोर्ट….

By Vishal Ki Report

2017 में देश की राजधानी दिल्ली से पत्रकारिता में PGDJMC और MJMC पढ़ाई के साथ पत्रकारिता में उतारते हुए फर्स्ट डिग्री पास करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल- जजीरा , राइटर और एजेंसी ऑफ फ्रांस प्रेस AFP और गूगल न्यूज़ इंस्टिट्यूट के साथ पत्रकारिता फैक्ट चेक , टीवी पत्रकारिता और डिजिटल पत्रकारिता क्षेत्र में ( TV + PRINT + DIGITAL ) में अनुभव के साथ एक दर्जन से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स पास के साथ पत्रकारिता करने का 7 वर्षों का देश के अलग-अलग हिस्सों का अनुभव....

Related Post