17/01/2025

बैंक लॉकर तोड़ने वाले 2 बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक लखनऊ दूसरा गाजीपुर में ढेर, 42 लॉकर काट ले गए थे बदमाश

By Vishal Ki Report दिसम्बर 24, 2024

लखनऊ के चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले 2 बदमाश सोबिंद कुमार और सनी दयाल पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। ये एनकाउंटर आज सुबह लखनऊ और गाजीपुर में हुए हैं। कल पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी मारे गए थे।

उत्तर प्रदेश में लगातार बदमाशों के नेटवर्कों को ध्वस्त करने के लिए यूपी पुलिस कमर कर चुकी है।

By Vishal Ki Report

2017 में देश की राजधानी दिल्ली से पत्रकारिता में PGDJMC और MJMC पढ़ाई के साथ पत्रकारिता में उतारते हुए फर्स्ट डिग्री पास करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल- जजीरा , राइटर और एजेंसी ऑफ फ्रांस प्रेस AFP और गूगल न्यूज़ इंस्टिट्यूट के साथ पत्रकारिता फैक्ट चेक , टीवी पत्रकारिता और डिजिटल पत्रकारिता क्षेत्र में ( TV + PRINT + DIGITAL ) में अनुभव के साथ एक दर्जन से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स पास के साथ पत्रकारिता करने का 7 वर्षों का देश के अलग-अलग हिस्सों का अनुभव....

Related Post