विदेश मंत्रालय के स्टाफ़ में तैनात सत्येंद्र सिवाल को यूपीएटीएस ने गिरफ़्तार किया है। उस पर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के लिए काम करने का आरोप है। सत्येंद्र मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात है। वह मूलरूप से हापुड़ का रहने वाला है।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारत के खिलाफ साजिश रचने से बाज नहीं आ रही है. रूस की इंडियन एंबेसी में तैनात एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो भारतीय कर्मचारी होने के बावजूद पाकिस्तानी एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (ISI) के लिए काम कर रहा था।
मोटी रकम के लालच में सिवाल जासूस बन गया और भारत से जुड़ी सूचनाऐं पाकिस्तानी खुफिया ISI को भेजा करता।