महाराष्ट्र में भाजपा ने 99 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान!
सभी उम्मीदवारों की सूची यहीं पर
पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया अशोक चव्हाण को भोकर से टिकट दिया गया है, अशोक चव्हाण भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
2017 में देश की राजधानी दिल्ली से पत्रकारिता में PGDJMC और MJMC पढ़ाई के साथ पत्रकारिता में उतारते हुए फर्स्ट डिग्री पास करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल- जजीरा , राइटर और एजेंसी ऑफ फ्रांस प्रेस AFP और गूगल न्यूज़ इंस्टिट्यूट के साथ पत्रकारिता फैक्ट चेक , टीवी पत्रकारिता और डिजिटल पत्रकारिता क्षेत्र में ( TV + PRINT + DIGITAL ) में अनुभव के साथ एक दर्जन से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स पास के साथ पत्रकारिता करने का 7 वर्षों का देश के अलग-अलग हिस्सों का अनुभव....